PODDAR COMMERCE INSTITUTE
Saturday, 31 October 2015
Wednesday, 14 October 2015
MOST IMPORTANT QUESTIONS FOR BANKING EXAMINATIONS
पीएस जयकुमार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभाला
53 वर्षीय जयकुमार ने बैंक आफ बड़ौदा के प्रमुख का पद ऐसे समय में ग्रहण किया जब बैंक कथित रूप से 6000 करोड़ रूपए से अधिक के काले धन के हस्तांतरण और धोखा-धड़ी के खिलाफ जांच के घेरे में है.
एलेग्जेंडर वी लुकाशेन्को पांचवीं बार बेलारूस के राष्ट्रपति निर्वाचित
लुकाशेन्को को 83.5 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी तातियाना कोरोत्केविच को 4.42 प्रतिशत वोट मिले
केंद्रीय कैबिनेट ने म्यांमार के कलादन मल्टी मोडल पारगमन परिवहन परियोजना को स्वीकृति दी
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
इसे संशोधित लागत अनुमान (आरसीई) के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गई.
उच्च स्तरीय अनिल बैजल समिति ने सीएसआर कार्य के लिए समान कर उपचार का सुझाव दिया
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
केंद्रीय कॉरपोरेट मंत्रालय द्वारा स्थापित समिति ने 7 अक्टूबर 2015 को पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अनिल बैजल की अध्यक्षता में नियुक्त समिति ने सीएसआर खर्च की निगरानी में सुधार हेतु कदम सरकार को सुझाने के बारे में अपनी रिपोर्ट सौंप दी.
भारत की सबसे बड़ी आइटी सेवाओं की निर्यातक कंपनी टीसीएस के मुनाफे में 16 प्रतिशत की वृद्धि
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
टीसीएस का मुनाफा 16 फीसद बढ़कर 6,084.66 करोड़ रुपये हो गया.
जमैका के लेखक मार्लोन जेम्स वर्ष 2015 के मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 4 people agreed
ए ब्रीफ हिस्टी ऑफ सेवन किलिंग्स उपन्यास सन 1976 में बॉब मार्ले (गायक) की हत्या के प्रयास की वास्तविक जीवन की घटना से प्रेरित है.
अमित माथुर यूनिफाइड टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (एयूएसपीआई) के अध्यक्ष निर्वाचित
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 1 people agreed
वे सीडीएमए ऑपरेटरों के उद्योग मंडल एयूएसपीआई द्वारा चुने गए.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फिलिस्तीन का दौरा किया
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 3 people agreed
राष्ट्रपति मुखर्जी फिलिस्तीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रमुख हैं.
जहाजरानी मंत्रालय द्वारा 78 लाइट हाउसों को पर्यटन केन्द्रों के रूप में विकसित किये जाने का कार्यक्रम आरंभ
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
इस परियोजना के तहत गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल एवं अंडमान निकोबार द्वीप समूह का चयन किया गया है
गुजरात सरकार द्वारा 31 मिशन शहरों में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए अमरुत योजना प्रस्तावित
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 1 people agreed
गुजरात सरकार ने अगले पांच साल में कायाकल्प और शहरी परिवर्तन (अमरुत) के लिए अटल मिशन के तहत 31 शहरों में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए 12 अक्टूबर 2015 को 15,375 करोड़ रुपये के व्यापक कार्य योजना का प्रस्ताव रखा है.
अंडमान द्वीपसमूह में केले की नयी प्रजाति की खोज की गयी
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 1 people agreed
इसका गूदा संतरी रंग का होता है जो साधारण केलों के सफ़ेद एवं पीले गूदे से पूर्णतया भिन्न है. विश्व भर में केले की 52 प्रजातियां विद्यमान हैं जिसमें 15 भारत में हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथी बार यूरोपियन गोल्डन बूट पुरस्कार जीता
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 1 people agreed
रियल मेड्रिड के लिए खेलते हुए रोनाल्डो का यह तीसरा गोल्डन बूट पुरस्कार है.
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बेटन कप कप हॉकी टूर्नामेंट जीता
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 1 people agreed
पीएनबी ने पेनल्टी शूट में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को 5-3 से हराया.
विश्वस्तर पर अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया गया
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 1 people agreed
वर्ष 2015 के लिए इस दिवस का विषय “ नॉलेज फॉर लाइफ” निर्धारित किया गया है. इस वर्ष इस दिवस का फोकस आपदा प्रबंधन के पारंपरिक, स्वदेशी और स्थानीय ज्ञान की ओर है जो आधुनिक विज्ञान का पूरक है.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ‘फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर, एशिया’ सम्मान से सम्मानित
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
उनका यह चुनाव लंदन की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इमर्जिग मार्केट्स’ ने किया.
हान मेइलिन 'यूनेस्को आर्टिस्ट फॉर पीस’ से सम्मानित
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक शुभांकर 'फूवा' का निर्माण भी हान मेइलिन ने ही किया था. वर्ष 1996 के अटलांटा ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के लिए फाइवड्रेगन क्लॉक टॉवर उन्होंने ही डिजाइन किया था.
अल्केश शर्मा दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीईओ एमडी नियुक्त
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर 90 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एक मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है. दिल्ली से मुंबई के बीच इसकी कुल लम्बाई 1483 किलोमीटर है
श्वेता राठौर एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़िक चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 1 people agreed
रजत पदक जीतने पर उन्होंने नवम्बर 2015 में थाईलैंड में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप के महिला वर्ग के लिए भी क्वालीफाई कर लिया
वेणुगोपाल राव रिलायंस पावर लिमिटेड के सीईओ नियुक्त
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
राव को विद्युत् क्षेत्र में परियोजना विकास, परियोजना नियोजन, अनुबंध प्रबंधन एवं वित्त तथा लेखा क्षेत्र में 34 वर्षों का वृहद् अनुभव प्राप्त है
सुस्त पड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए एकमुश्त राशि डालने को मंजूरी
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
इस निर्णय से देश में लटकी पड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में एक बार फिर से जान आएगी. इससे देश की सामाजिक और आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी.
करेंट अफेयर्स क्विज: 14 अक्टूबर 2015
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है.
भारत और मोजाम्बिक के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालयों के मध्य एमओयू को मंत्रिमंडल की मंजूरी
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और मोजाम्बिक सरकार के खनिज संसाधन एवं ऊर्जा मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र पर 5 अगस्त, 2015 को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए थे.
इलाहबाद उच्च न्यायालय ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति को अवैध बताया
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
याचिकाकर्ताओं की दलील थी कि अनिल यादव की नियुक्ति बिना किसी प्रक्रिया को अपनाए कर दी गई है. उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज थे.
तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों को बचाने के लिए कीटोप्रोफेन दवा पर प्रतिबंध लगाया
Published on: 14-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
राज्य के पशुपालन निदेशालय की घोषणा के अनुसार कीटोप्रोफेन दवा का यह उपयोग, कोयंबटूर, इरोड और नीलगिरी में बंद कर दिया जाएगा.
पंजाबी लेखिका दलीप कौर टिवाणा ने अपना पद्मश्री सम्मान लौटाया
Published on: 13-OCT-2015
Important for Exam: 3 people agreed
दलीप कौर टिवाणा को वर्ष 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
राजस्थान सस्ते आवासों हेतु निजी निवेश अपनाने वाला पहला राज्य बना
Published on: 13-OCT-2015
Important for Exam: 4 people agreed
इसके लिए राज्य सरकार ने निजी क्षेत्रों के साथ 5400 करोड़ रूपये के निवेश के लिए चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अल-कुद्स विश्वविद्यालय ने डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया
Published on: 13-OCT-2015
Important for Exam: 2 people agreed
फिलीस्तीन की अल-कुद्स विश्वविद्यालय ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 13 अक्टूबर 2015 को डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जॉर्डन का दौरा किया
Published on: 13-OCT-2015
Important for Exam: 1 people agreed
राष्ट्रपति मुखर्जी तीन देशों जॉर्डन (10 से 12 अक्टूबर 2015), फिलिस्तीन (12-13 अक्टूबर 2015) और इसराइल (13-15 अक्टूबर 2015) की यात्रा पर है.
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) में 6.4% प्रतिशत की वृद्धि
Published on: 13-OCT-2015
Important for Exam: 0 people agreed
अगस्त 2015 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) में 6.4% प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
शरद मेहरोत्रा टेलीनॉर इंडिया के सीईओ नियुक्त
Published on: 13-OCT-2015
Important for Exam: 3 people agreed
शरद मेहरोत्रा टेलीनॉर इंडिया के निवर्तमान सीईओ विवेक सूद का स्थान लेंगे.
Subscribe to:
Posts (Atom)