Sunday, 26 April 2015

PSES current affairs 2015 Important for SBI PO EXAM 2015

PSES current affairs 2015 Important for SBI PO EXAM 2015


कोस्टा रिका का तुरीआल्बा ज्वालामुखी प्रस्फूटित

Published on: 25-APR-2015
Important for Exam: 18 people agreed
कोस्टा रिका का तुरीआल्बा ज्वालामुखी 24 अप्रैल 2015  को प्रस्फूटित हो गया

केंद्र सरकार ने ईपीएफओ को शेयर बाजारों में 5% निवेश करने की अनुमति दी

Published on: 25-APR-2015
Important for Exam: 8 people agreed
केंद्र सरकार ने भारत की सेवानिवृत्ति निधि निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को वार्षिक कोष का 5 प्रतिशत तक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में निवेश करने की अनुमति दी है.

गोरखा रेजिमेंट की पहली बटालियन ने स्थापना के 200 वर्ष पूरे किए

Published on: 25-APR-2015
Important for Exam: 4 people agreed
गोरखा राइफल्स की पहली बटालियन(1/1 जीआर) ने 24 अप्रैल 2015 को स्थापना के दो सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर पठानकोट, पंजाब में उत्सव मनाया.

दक्षिणी चिली में कलबूको ज्वालामुखी प्रस्फूटित

Published on: 25-APR-2015
Important for Exam: 1 people agreed
दक्षिणी चिली  में  23 अप्रैल 2015 को लगभग 42 वर्षों बाद कलबूको ज्वालामुखी पुनः प्रस्फूटित हो गया.

रूस और अर्जेंटीना के मध्य आर्थिक और ऊर्जा सहयोग पर समझौता

Published on: 25-APR-2015
Important for Exam: 3 people agreed
रूस और अर्जेंटीना के मध्य 23 अप्रैल 2015 को आर्थिक और ऊर्जा सहयोग पर समझौता हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थकेयर पोर्टल का उद्घाटन किया

Published on: 25-APR-2015
Important for Exam: 11 people agreed
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली में आयोजित वैश्विक प्रदर्शनी में भारत के हेल्थकेयर पोर्टल का उद्घाटन किया.

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2015 जारी की गई

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 25 people agreed
वर्ष 2015 की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 23 अप्रैल 2015 को जारी की गई.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन को अपनी निगरानी सूची में रखा

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 14 people agreed
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 23 अप्रैल 2015 को अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन को अपनी निगरानी सूची में रखा.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी का स्नैपडील के साथ समझौता

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 6 people agreed
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी (निएलिट) ने लघु और मध्यम उद्यमियों एवं कारीगरों के लिए डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम शुरू करने हेतु स्नैपडील के साथ समझौते की 24 अप्रैल 2015 को घोषणा की.

चंद्रशेखर की समाधि का नया नाम जननायक स्थल रखा गया

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 5 people agreed
22 अप्रैल 2015 को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की समाधि का नाम एकता स्थल से बदलकर जननायक स्थल रखा गया

फिल्म हैदर आइफा में 6 तकनीकी पुरस्कारों के लिए नामित

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 4 people agreed
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) ने 22 अप्रैल 2015 को तकनीकी श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं की सूची जारी की.

सोशल मीडिया द्वारा हो रहे साइबर हमलों में भारत का दूसरा स्थान

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 4 people agreed
सिमेंटिक ने इंटरनेट सिक्युरिटी थ्रेट रिपोर्ट (आईएसटीआर) में भारत को सोशल मीडिया द्वारा हो रहे साइबर हमलों में दूसरा स्थान दिया है

चीन और पाकिस्तान ने आर्थिक गलियारे के निर्माण के समझौते पर हस्ताक्षर किए

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 5 people agreed
चीन और पाकिस्तान ने 21 अप्रैल 2015 को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के निर्माण के लिये 46 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए.

रंगीन शिमला-मिर्च मधुमेह, मोटापा नियंत्रित कर सकती है: अध्ययन

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 2 people agreed
एक नए अध्ययन द्वारा यह पता चला है कि अलग-अलग रंगों की शिमला मिर्च का सेवन करने से मधुमेह और मोटापे को नियंत्रित किया जा सकता है.

भारत-फ़्रांस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास ‘वरुण’ गोवा में आयोजित

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 10 people agreed
भारत-फ्रांस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास वरुण का 14वां संस्करण 23 अप्रैल 2015 को गोवा में फ्रांसीसी नौसेना के जहाजों के आगमन के साथ आरंभ हुआ.

मैसूर के अंतिम शासक टीपू सुल्तान के हथियार 56 करोड़ में नीलाम

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 3 people agreed
मैसूर के अंतिम शासक टीपू सुल्तान के हथियारों के संग्रह की नीलामी छह मिलियन पाउंड (56.86 करोड़ रुपये) में की गई.

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने लैंडलाइन से दी मुफ्त कॉल की सुविधा

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 3 people agreed
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 23 अप्रैल 2015 को अपने लैंडलाइन फोन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए रात के समय फिक्स्ड फोन से मोबाइल फोन सहित किसी भी नेटवर्क पर असीमित संख्या में मुफ्त कॉल करने की सुविधा देने की घोषणा की है.

अंटार्कटिका क्षेत्र में अनुसंधान के लिए ध्रुवीय अनुसंधान वाहन खरीदने हेतु सरकार की मंजूरी

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 1 people agreed
सरकार ने 23 अप्रैल 2015 को अंटार्कटिक एवं महासागर अनुसंधान केन्द्र, गोवा (एनसीएओआर) को ध्रुवीय अनुसंधान वाहन (पीआरवी) खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान की

चक्रवाती तूफान से बिहार राज्य के पूर्वोत्तर सीमावर्ती जिलें प्रभावित

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 0 people agreed
चक्रवाती तूफान बिहार के पूर्वोत्तर सीमावर्ती जिलों से 21 अप्रैल 2015 को टकराया. 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाले तूफान ने राज्य के कई जिलों पूर्णिया, मधेपुरा, मधुबनी, कटिहार, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर और सुपौल को प्रभावित किया.

नीतीश कुमार ने तय वेतन शिक्षकों के लिए वेतन संशोधन पैनल गठित किया

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 7 people agreed
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 अप्रैल 2015 को तय वेतन शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी की मांग पर विचार करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया.

यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के सीएफओ और कार्यकारी निदेशक ने पद से इस्तीफा दिया

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 3 people agreed
पथाई अनंथा सुब्रमण्यम मुरली ने 23 अप्रैल 2015 को बेंगलुरू स्थित यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी(सीएफओ) और कार्यकारी निदेशक(ईडी) पद से इस्तीफा दे दिया.

24 अप्रैल को मनाया गया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 8 people agreed
देश में 24 अप्रैल 2015 को तीसरा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया.

रिजर्व बैंक ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के ऋण नियमों में संशोधन किया

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 9 people agreed
रिजर्व बैंक ने 24 अप्रैल 2015 को प्राथमिकता क्षेत्र के लिए दिए जाने वाले ऋण के नियमों में संशोधन करते हुए छोटे किसानों के लिए चरणबद्ध तरीके से कर्ज सुविधा बढ़ाने का प्रावधान किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवाओं पर पहली वैश्विक प्रदर्शनी का उदघाटन किया

Published on: 24-APR-2015
Important for Exam: 3 people agreed
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अप्रैल 2015 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सेवा क्षेत्र पर आयोजित की गई पहली वैश्विक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

फिल्म अभिनेत्री एवं राजनेता जयाप्रदा ‘कलाश्री पुरस्कार’ से सम्मानित

Published on: 23-APR-2015
Important for Exam: 15 people agreed
फिल्म अभिनेत्री एवं राजनेता जया प्रदा को 21 अप्रैल 2015 को ‘कलाश्री पुरस्कार’ से पुरस्कृत किया गया.

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने पैरालम्पिक समिति को निलंबित किया

Published on: 23-APR-2015
Important for Exam: 4 people agreed
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने 22 अप्रैल 2015 को पैरालम्पिक समिति को निलंबित कर दिया.

भारतीय मूल के विवेक हैलगेर मूर्ति ने अमेरिका के सर्जन जनरल के रूप में शपथ ली

Published on: 23-APR-2015
Important for Exam: 7 people agreed
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विवेक हैलगेर मूर्ति को 23 अप्रैल 2015 को उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका के सर्जन जनरल पद की शपथ दिलाई.

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु आईटी विभाग प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित

Published on: 23-APR-2015
Important for Exam: 7 people agreed
21 अप्रैल 2015 को आयकर विभाग (आईटी) को कर भुगतान में उत्तम गुणवत्ता सेवा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया

लीनी डाउटी केपीएमजी की प्रथम महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

Published on: 23-APR-2015
Important for Exam: 6 people agreed
ग्लोबल लेखा और परामर्श फर्म केपीएमजी ने 21 अप्रैल 2015 को अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद के लिए महिला उम्मीदवार का चयन किया है

प्रधानमंत्री जनधन योजना

Published on: 23-APR-2015
Important for Exam: 6 people agreed
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई जनधन योजना लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है.

1 comment: